मोदी जी ने सेना को दी खुली छूट – अब होगा एक-एक कतरे का हिसाब!

दुनिया शर्मिंदा है, पाकिस्तान अब भी बाज नहीं आ रहा अब चुप रहने का समय नहीं: पाकिस्तान की हरकतों पर मुस्लिम समाज भी शर्मिंदा जब पाकिस्तान की सरज़मीं से धर्म के नाम पर जहर फैले, और निर्दोषों को सिर्फ *‘धर्म पूछकर’* मारा जाए — तब सवाल सिर्फ एक देश का नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत का होता है। PAHALGAM हमले में हिंदुओं को टारगेट करना इस बात का संकेत है कि कट्टरता ने सीमा लांघ दी है। पर इस बार खास बात ये है — दुनिया के मुस्लिम बौद्धिक वर्ग से लेकर ग्लोबल इस्लामिक स्कॉलर्स तक, सबने पाकिस्तान की इन हरकतों को गलत ठहराया है। क्या ये बदलाव की शुरुआत है? क्या मुस्लिम समाज अब उस आईने को देखने को तैयार है जिसमें पाकिस्तान की सच्चाई दिखती है — *भीख मांगने वाला राष्ट्र, धर्म के नाम पर आतंक फैलाने वाला गंदा चेहरा*? पाकिस्तान: धर्म के नाम पर शर्मनाक प्रदर्शन चाहे U.N. हो या अरब देश, हर जगह से पाकिस्तान को लेकर नकारात्मक सुर गूंज रहे हैं। और ये पहली बार है जब **पाकिस्तान के पक्ष में खड़े होने वाले देश भी अब उससे दूरी बना रहे हैं**। ...