मोदी जी ने सेना को दी खुली छूट – अब होगा एक-एक कतरे का हिसाब!

दुनिया शर्मिंदा है, पाकिस्तान अब भी बाज नहीं आ रहा

अब चुप रहने का समय नहीं: पाकिस्तान की हरकतों पर मुस्लिम समाज भी शर्मिंदा

जब पाकिस्तान की सरज़मीं से धर्म के नाम पर जहर फैले, और निर्दोषों को सिर्फ *‘धर्म पूछकर’* मारा जाए — तब सवाल सिर्फ एक देश का नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत का होता है।

PAHALGAM हमले में हिंदुओं को टारगेट करना इस बात का संकेत है कि कट्टरता ने सीमा लांघ दी है। पर इस बार खास बात ये है — दुनिया के मुस्लिम बौद्धिक वर्ग से लेकर ग्लोबल इस्लामिक स्कॉलर्स तक, सबने पाकिस्तान की इन हरकतों को गलत ठहराया है।

क्या ये बदलाव की शुरुआत है? क्या मुस्लिम समाज अब उस आईने को देखने को तैयार है जिसमें पाकिस्तान की सच्चाई दिखती है — *भीख मांगने वाला राष्ट्र, धर्म के नाम पर आतंक फैलाने वाला गंदा चेहरा*?

पाकिस्तान: धर्म के नाम पर शर्मनाक प्रदर्शन

चाहे U.N. हो या अरब देश, हर जगह से पाकिस्तान को लेकर नकारात्मक सुर गूंज रहे हैं। और ये पहली बार है जब **पाकिस्तान के पक्ष में खड़े होने वाले देश भी अब उससे दूरी बना रहे हैं**।

शर्म का विषय: पाकिस्तान के कारण मुस्लिम समाज को सफाई देनी पड़ रही है

सऊदी अरब, तुर्की, इंडोनेशिया जैसे देशों में आम मुस्लिम अब ये पूछ रहा है — “हमारे नाम पर आतंक क्यों?”। इस सवाल ने पूरी दुनिया के मुसलमानों को आत्ममंथन के लिए मजबूर कर दिया है।

New Bharat 1824 आज ये आवाज़ उठा रहा है — अब धर्म के नाम पर खून बहाने वालों को बेनकाब करना होगा। ये मुद्दा न हिंदू का है, न मुस्लिम का — ये **इंसानियत** का है!


देखिए और समझिए सच्चाई — Vishva Sanatani के इस पोस्ट में:

Vishva Sanatani पर पूरा FB पोस्ट पढ़ें


जो कला जनक को जोड़ना चाहिए,
वही अब खुद की अनदूनी बन गई है।

  • हर खबर को सतर्कता से पढ़ें
  • प्रचार और सच्चाई में फर्क समझें
  • अपने वोट का सही उपयोग करें
  • झूठ और नफरत फैलाने वालों को पहचानें

Newbharat1824.in पर हम लाते हैं देश की राजनीति, नीति और बदलाव की सटीक और निष्पक्ष खबरें


— अभिजीत गुरु | संपादक, NewBharat1824.in

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

One Nation One Election: लोकतंत्र की नींव पर चोट?

नरेंद्र मोदी: भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री | संघर्ष, सेवा और विकास की कहानी

ऑपरेशन सिंदूर: भारत का आग का जवाब | New Bharat 1824